फेस के लिए ऐसे बनाएं होममेड Rice Water

Image Credit:  Pexels

Story created by Arti Mishra

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

कोरियन स्किन केयर का अहम हिस्‍सा है राइस वॉटर. चेहरे पर निखार लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

स्किन केयर एक्‍स्‍पर्ट्स बताते हैं कि चावल का पानी त्वचा को नमी देने का काम करता है. इससे स्किन को एंटी-एजिंग लाभ हो सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस होता है और स्किन निखर सकती है. साथ ही दाग-धब्बे भी हल्के हो सकते हैं.

चावल का पानी स्किन के टेक्सचर को बेहतर कर सकता है. इसे घर पर तैयार किया जा सकता है. 

Image Credit:  Unsplash

राइस वॉटर बनाने के लिए एक कप चावल लें और उन्हें पहले अच्छे से धो लें. फिर इसमें 3 कप पानी डालें.

Image Credit:  Unsplash

2 घंटे के लिए जस का तस छोड़ देना है. फिर पानी को चावल से अलग करके एयरटाइट डिब्बे में रखें और उसे 2 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

Image Credit:  Unsplash

2 दिन बाद चावल के पानी को किसी स्प्रे बोतल में डाल लें. आपका होममेड राइस वॉटर तैयार है.

Image Credit:  Unsplash

इसे बनाने का एक दूसरा तरीका भी है. इसके लिए चावल को पतीले में पकाने रखें. थोड़ा ज्यादा पानी डालें. चावल पक जाने पर ऊपर बचे पानी को निकालकर स्‍टोर कर लें. 

Image Credit:  Unsplash

चावल के पानी को रात के समय चेहरे पर लगाना सबसे अच्‍छा माना जाता है. इसे टोनर की तरह लगाना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

चेहरे पर इसे 3 से 4 बार स्प्रे करें और स्प्रे करने के बाद मुंह ना धोएं बल्कि इसे ऐसे ही सूखने दें. सुबह चेहरा धोएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आम खाने के बाद नहीं खानी चाहिए ये चीजें

click here