गर्मियों में स्किन पर टोनर लगाना क्यों जरूरी है?

Story created by Renu Chouhan

14/05/2025

गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन को ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए इस सीज़न टोनर को लगाना काफी जरूरी हो जाता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

अब टोनर लगाने से स्किन और कौन-कौन से फायदे मिलते हैं, चलिए बताते हैं.

1. हाइड्रेट - गर्मियों में त्वचा रूखी हो जाती है, टोनर के इस्तेमाल से इस मौसम स्किन हाइड्रेटिड बनी रहती है.

Image Credit:  Unsplash

2. पोर्स- टोनर स्किन पर मौजूद पोर्स को सिकोड़ता है यानी स्किन को स्मूद बनाता है.

Image Credit:  Unsplash

3. पिंपल्स- टोनर स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाता है जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स कम होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

4. pH लेवल - गर्मियों में चेहरा बार-बार धोने से pH लेवल बिगड़ता है और टोनर उसे बैलेंस करता है.

Image Credit:  Unsplash

5. स्किन को ठंडक - जी हां, गर्मियों में स्किन से निकलने वाली गर्मी को टोनर बैलेंस कर उसे ठंडक देता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here