Story created by Arti Mishra

किन लोगों को नहीं रखना चाहिए व्रत 


Image Credit: Unsplash

हिंदू धर्म में व्रत रखने का काफी महत्‍व है. धर्मिक महत्‍व के साथ व्रत रखने के सेहतमंद फायदे भी हैं लेकिन कुछ लोगों को व्रत रखने से नुकसान भी हो सकता है. 


Image Credit: Unsplash

कुछ खास तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में व्रत रखने से परहेज करना चाहिए. अगर व्रत रखना ही है तो हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए. जानें इनके बारे में-


Image Credit: Unsplash

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को थोड़े समय अंतराल पर कुछ खाना होता है. इस समय में भूखे रहने से बच्चे पर भी असर हो सकता है. महिला को सिरदर्द, चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है. 


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को बुखार हो, उन्‍हें व्रत रखने से बचना चाहिए. बीमार व्‍यक्ति को सही समय पर दवा लेनी होती है. साथ ही एनर्जी के लिए खानपान का खास ख्‍याल रखना होता है. 


Image Credit: Unsplash

ब्लड प्रेशर के मरीजों को व्रत नहीं रखना चाहिए. खासकर कोई भी निर्जला व्रत. इससे उनका ब्लड प्रेशर स्तर बिगड़ सकता है. बीपी के मरीजों को खानपान का खास ख्‍याल रखना होता है.


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्‍हें व्रत नहीं रखना चाहिए. शुगर के मरीज अगर समय पर खाना नहीं खाते हैं या देर से खाते हैं, तो उनका ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है.


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों की हाल-फिलहाल में हार्ट की सर्जरी हुई है या दिल से संबंधित बीमारी है और दवाएं चल रही हैं, उन्‍हें व्रत नहीं रखना चाहिए. 


Image Credit: Unsplash

व्रत हमेशा अपने स्वास्थ्य को देखते हुए रखना चाहिए. जो लोग व्रत रख रहे हैं, उन्हें खुद को हाइड्रेट जरूर रखना चाहिए.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here