खाना खाकर नहीं करने चाहिए ये काम

Story created by Arti Mishra

जब हम खाना खाते हैं, तो शरीर उसे पचाने की प्रक्रिया शुरू करता है. यही कारण है कि कुछ ऐसे काम हैं जिन्‍हें भोजन के बाद नहीं करना चाहिए.

Image Credit:  Unspalsh

कई लोग खाने के बाद चाय-कॉफी पीते हैं. चाय में टैनिन्स पाए जाते हैं जो आयरन और दूसरे मिनरल्स को अब्जॉर्ब होने से रोकते हैं. इससे एसिडिटी की समस्‍या भी हो सकती है.

Image Credit:  Unspalsh

Image Credit:  Unspalsh

खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. इससे खाना अच्छे से पच नहीं पाता. पानी भोजन करने के 30 मिनट के बाद ही पीएं.

खाने के तुंरत बाद नहाना नहीं चाहिए. इससे शरीर का टैम्प्रेचर बिगड़ सकता है. इससे पाचन क्रिया स्लो हो सकती है.

Image Credit:  Unspalsh

खाने के बाद स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए. यह सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. 

Image Credit:  Unspalsh

खाने के बाद तुरंत सोना नहीं चाहिए. इस आदत से पाचन ठीक से नहीं हो पाता, गैस व ब्‍लोटिंग बढ़ सकती है.

Image Credit:  Unspalsh

 तुरंत सो जाने से पेट में जलन हो सकती है. खाना खाने के कम से कम 2 घंटे बाद ही बिस्तर पर जाना चाहिए.

Image Credit:  Unspalsh

यह खबर सामान्‍य जानकारियों पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit:  Unspalsh

और देखें

कटहल खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?

दांतों से प्‍लाक हटाने के लिए क्‍या करें 

बिना जिम गए इन 7 तरीकों से घटाएं वजन

फेस के लिए ऐसे बनाएं होममेड राइस वॉटर 

Click Here