Story created by Arti Mishra

पेट में नीचे दाएं ओर दर्द को हल्‍के में ना लें 

Image Credit: Unsplash

पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द कई कारण से हो सकता है, जिनमें हर्निया, एपेंडिसाइटिस, स्‍टोन पेन या कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी शामिल है. 

Image Credit: Unsplash

महिलाओं में पेट के निचले दाएं हिस्से में कोलन और दाएं अंडाशय का एक हिस्सा शामिल होता है. इसलिए इंफेक्शन या किसी अन्य समस्या के कारण कई अंग प्रभावित हो सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

अगर निचले दाएं पेट के किसी विशिष्ट क्षेत्र में दर्द है, तो यह एपेंडिसाइटिस के कारण हो सकता है. 


Image Credit: Unsplash

किडनी की पथरी के कारण भी यहां दर्द हो सकता है. जब पथरी मूत्र प्रणाली में फंस जाती है, तो पेट के निचले हिस्से, पीठ, पेट और कमर के आसपास गंभीर दर्द हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

IBS पाचन तंत्र को प्रभावित करती है. आईबीएस गंभीर पेट दर्द, दस्त, कब्ज, सूजन और मल में श्लेष्म का कारण बन सकता है.


Image Credit: Unsplash

मासिक धर्म में ऐंठन हो सकती है. ये क्रैम्प्स अक्सर निचले पेट के दोनों तरफ महसूस होते हैं. दर्द के साथ अन्य लक्षणों में मतली या उल्टी, दस्त और सिरदर्द शामिल हो सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

पेट में दर्द और नाभि के ऊपर पेट में बेचैनी भी पेट के ट्यूमर का लक्षण हो सकता है. पेट में सूजन या तरल पदार्थ का निर्माण पेट के कैंसर के कारण हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here