Story created by Arti Mishra

चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन गर्ल्स? 

Image Credit: Unsplash

कोरियन स्किन केयर ट्रेंड में हैं. कोरियन फीमेल्‍स की बेदाग और चमकती त्वचा की दुनिया दीवानी है. जानें कोरियन गर्ल्स के स्किन केयर रूटीन में क्‍या शामिल होता है.


Image Credit: Unsplash

कोरियन गर्ल्स राइस वॉटर का खूब इस्‍तेमाल करती हैं. रात भर पानी में चावल को भिगोकर रखा जाता है. सुबह इस पानी से चेहरा धोया जाता है.


Image Credit: Unsplash

 राइस वॉटर लगाने से रंग निखरता है और चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं. इसे रोज रात में लगा सकते हैं, सूखने पर धो दें.


Image Credit: Unsplash

चावल चेहरे की रंगत निखारता है और डेड स्किन हटाता है. चावल के आटे में एलोवेरा पल्‍प मिक्स करके चेहरे पर लगाया जाता है और सूखने में धो लेना होता है. 


Image Credit: Unsplash

चूंकि ग्रीन टी में ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं, इसलिए ग्रीन टी का प्रयोग कोरिया में स्किन केयर में होता है. 


Image Credit: Unsplash

ग्रीन टी के पानी से चेहरा धोने के लिए ग्रीन टी को एक कप पानी में उबालकर, फिर उसे ठंडा किया जाता है. इसके बाद इस पानी से फेस वॉश किया जाता है.


Image Credit: Unsplash

कोरिया में स्किन शाइन के लिए नींबू का काफी इस्तेमाल होता है. दरअसल, नींबू में विटामिन सी होता है, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार है. 


Image Credit: Unsplash

 कोरियन महिलाएं लेमन मास्क का इस्तेमाल करती हैं. इससे उनकी स्किन से दाग-धब्बे और डार्क सर्कल कम होते हैं, झुर्रियों कम होती हैं और सनबर्न ठीक होता है.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here