By: Diksha Soni

Image Credit: iStock

ऐसे बनाएं अपने
चेहरे को चमकदार...


 अगर आप भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते हैं, तो इन घरेलू टिप्स को जरूर फॉलो करें. 

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसको चेहरे पर लगाकर आप स्किन को डैमेज होने से रोक सकते हैं.

हल्दी

Image Credit: Istock

नारियल का तेल स्किन की ड्राईनेस को कम कर मॉइस्चराइज करता है.

नारियल तेल

Image Credit: iStock

एलोवेरा स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और स्किन में चमक लाता है. 

एलोवेरा

Image Credit: Istock

शहद एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है. यह झुर्रियां को भी दूर रखने में सहायक है.

शहद

Image Credit: iStock

दही में ब्लीचिंग गुण होते हैं. यह त्वचा पर होने वाली झाईयों को रोकने में मददगार है.

दही

Video Credit: Getty

बेसन त्वचा को मुलायम करने में मदद करता है और ये संवेदनशील त्वचा वालों के लिए एकदम सही उपाय है.

बेसन

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: iStock

और देखें

दांतों से पीलापन कैसे हटाएं

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

कब्ज से राहत दिला सकता है ये जूस...

बदलते मौसम से होता है डिप्रेशन? जानें वजह

ndtv.in/health