By: Diksha Soni
Image Credit: iStock
घर बैठे ही पाना चाहते हैं ग्लास-स्किन सा लुक? फॉलो करें ये स्टेप्स स्किन करेगी ग्लो.
Image Credit: iStock
½ कप सफेद चावल, एक कप दूध, ½ कप पानी, एक चम्मच शहद, और एक शीट राइस पेपर लें.
सामग्री
Image Credit: Istock
सबसे पहले चावलों को ठंडे पानी से धोकर उसकी सभी इम्पयोरिटीस को छान लें.
चावल
Image Credit: Istock
फिर एक नॉन-स्टिक पॉट लें और उसमें चावल, पानी और दूध तीनों को डालकर उबाल लें.
नॉन-स्टिक पॉट
Image Credit: iStock
तीनों चीजों को अच्छे से पकाने के बाद, उन्हें ब्लेंडर में डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
पेस्ट
Image Credit: Istock
कंसिस्टेंसी देखें और ध्यान रखे कि पेस्ट न तो बहुत पतला हो और न ही बहुत गाढ़ा हो.
कंसिस्टेंसी
Image Credit: Istock
फिर इसमें शहद मिलाकर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें और फ्रिज में रखें.
शहद
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock