Story created by Arti Mishra

इन नेचुरल तरीकों से मिलेगी साइनस से राहत

Image Credit: Unsplash

नाक से लगातार पानी आना या बार बार तेज छींक आना साइनस की निशानी हो सकती है. ठंडे मौसम में  साइनस की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

Image Credit: Unsplash

 वैसे तो साइनस (Sinus) आम तकलीफ है, लेकिन जिन्हें लंबे समय तक यह समस्‍या रहती है उन्हें दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. 

Image Credit: Unsplash

भाप लेना- साइनस के इंफेक्शन से बचने का ये सबसे कारगर घरेलू नुस्खा माना जाता है.


Image Credit: Unsplash

एक बर्तन में गर्म पानी लेना है. सिर पर तौलिया डालकर खुद को कवर करें, और पानी से उठती भाप लें. इससे सांस लेने का पूरा रास्ता साफ होता है और श्वसन की प्रक्रिया आसान बनती है.


Image Credit: Unsplash

गुनगुने पानी के गरारे- पानी को इतना गर्म करें कि गला उसका तापमान सह सके. पानी में सेंधा नमक मिलाएं. इस पानी से गरारे करें. इससे गले की अंदर से सफाई होगी. 


Image Credit: Unsplash

 ताजे फल और सब्जियों को अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देते हैं.


Image Credit: Unsplash

डाइट में वो फल-सब्जी शामिल करें जिसमें क्वेरसेटिन नामक एंटीऑक्सीडेंट हो. ये एंटीऑक्सीडेंट बलगम के खिलाफ कारगर होता है. प्याज, सेब, ग्रीन टी में ये मिलता है. 


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here