By: Diksha Soni
Image Credit: Istock
सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से एड़ियां फट जाती हैं, जो काफी दर्दनाक होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू नुस्खे को आजमाकर एड़ियों को कोमल बना सकते हैं.
Image: Unsplash
इस समाया से राहत पाने के लिए एक बर्तन में गुनगुना पानी और नमक डालकर एड़ियां को 15 से 20 मिनट तक भिगोएं.
गुनगुना पानी
Image Credit: Unsplash
शहद और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर एड़ियों पर 15 से 20 मिनट लगाकर गर्म पानी से धो लें. इससे एड़ियों को राहत मिलेगी.
शहद-नींबू
Image Credit: Unsplash
रोजाना रात को सोने से पहले नारियल के तेल से फटी एड़ियों की मसाज करना आरामदायक हो सकता है.
नारियल तेल
Video Credit: Geetty
प्याज को काटकर उसके रस को 10 से 15 मिनट फटी एड़ियों पर लगाएं, ये नुस्खा फटी एड़ियों से राहत दिलाने में कारगर हो सकता है.
प्याज का रस
Image Credit: Istock
रात में सोने से पहले बादाम के तेल से एड़ियों की अच्छे से मसाज करें और फिर सूती मोज़े पहनकर सो जाएं. सुबह उठकर धो लें.
बादाम तेल
Image Credit: Istock
मैस्ड केले को शहद में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर उसे फटी एड़ियों पर 20 से 30 मिनट तक लगाकर गुनगुने पानी से धो लें.
केला और शहद
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: Unsplash