पीरियड्स मिस होने पर प्रेग्‍नेंसी के लक्षण 

Story created by Arti Mishra

मैरिड वुमेन के पीरियड्स मिस होते ही सबसे पहला ख्‍याल ये आता है कि कहीं आप प्रेग्‍नेंट तो नहीं हैं. 

Image Credit:  Unspalsh

पीरियड्स मिस होने पर प्रेग्‍नेंसी किट के जरिए घर पर टेस्‍ट कर सकती हैं. पर प्रेग्‍नेंसी के कई अन्‍य लक्षण भी हैं, जो गर्भावस्‍था के शुरुआती दिनों में नजर आते हैं- 

Image Credit:  Unspalsh

अचानक ज्यादा थकान महसूस होने लग सकती है, चक्‍कर आ सकते हैं या उबकाई आना शुरू हो सकती है. 

Image Credit:  Unspalsh

उबकाई या उल्‍टी आने की ये समस्‍या सुबह उठते ही अधिक महसूूस हो सकती है. इसे मॉर्निंग सिकनेस कहा जाता है. 

Image Credit:  Unspalsh

ब्रेस्ट में पेन या हैवीनेस भी गर्भवस्था के शुरुआती लक्षणों में शामिल है. ब्रेस्ट में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिससे ब्रेस्ट सेंसेटिव हो जाते हैं.

Image Credit:  Unspalsh

कई महिलाओं को पेट के निचले हिस्‍से में यानी पेल्विस और पीठ के निचले हिस्से में दर्द और प्रेशर महसूस हो सकता है.

Image Credit:  Unspalsh

बार बार यूरीन जाने की जरूरत महसूस होना. प्रोजेस्टॉन हार्मोन के कारण ऐसा होता है.

Image Credit:  Unspalsh

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit:  Unspalsh

और देखें

कटहल खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?

दांतों से प्‍लाक हटाने के लिए क्‍या करें 

बिना जिम गए इन 7 तरीकों से घटाएं वजन

फेस के लिए ऐसे बनाएं होममेड राइस वॉटर 

Click Here