Story created by Arti Mishra
                            
            
                            इन वजहों से काले हो जाते हैं होंठ
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            होंठ हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होते हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. लेकिन कई बार ये काले पड़ जाते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            होठों के काले पड़ने से सुंदरता प्रभावित हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन वजहों से होठों का रंग काला हो जाता है?
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            होंठ में कालापन आ जाता है तो उसे लिप हाइपरपिग्मेंटेशन कहा जाता है. इस स्थिति में होंठ अपने प्राकृतिक रंग से अधिक काले हो जाते हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            हाइपरपिग्मेंटेशन की यह स्थिति तब होती है, जब होंठ बहुत अधिक मेलेनिन का उत्पादन करते हैं, जिससे होंठ का रंग गहरा हो जाता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            स्मोकिंग करने से भी होंठ काले हो जाते हैं. क्योंकि तंबाकू में मौजूद निकोटीन होठों की त्वचा को नुकसान पहुंचाता है और उसके नेचुरल रंग को बिगाड़ देता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            बहुत ज्यादा धूप लेने से भी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है और मेलेनिन का उत्पादन बढ़ सकता है, जिससे होंठ काले पड़ सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            डिहाइड्रेशन की वजह से भी होंठ फट सकते हैं और शुष्क हो सकते हैं, जिससे वे काले दिख सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            हार्मोनल बदलाव के कारण भी होंठ सूख जाते हैं या काले पड़ जाते हैं. क्योंकि इस दौरान अधिक मेलेनिन का उत्पादन होता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            पोषक तत्वों की कमी से भी होंठ काले पड़ जाते हैं. खासकर विटामिन बी और सी जैसे पोषक तत्वों की कमी से होंठ काले पड़ सकते हैं. आयरन की कमी भी वजह हो सकती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            आम तौर पर यह कोई गंभीर मेडिकल कंडीशन नहीं है. इसे मॉइस्चराइजिंग, एक्सफोलिएशन, सन प्रोटेक्शन जैसे उपाय अपनाकर ठीक कर सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 
                            
            
                            एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
                            
            
                            
                            
            
                            किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
                            
          
         
                                   
                                         Click Here