By: Diksha Soni
Image Credit: AI
दांत में कीड़े की एक वजह खराब लाइफस्टाइल और खान है. यहां जानें दांत में कीड़ा लगने पर काम आने वाले कुछ घरेलू उपायों के बारे में.
Image: AI
लौंग में मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व न सिर्फ दांत के कीड़े को बढ़ने से रोकता है, बल्कि दर्द से भी राहत दिलाता है.
लौंग का तेल
Image Credit: AI
एक कॉटन बॉल में 2 से 3 बूंद लौंग के तेल डालकर दांत पर रखें जहां कैविटी या दर्द हो रहा हो.
कैसे लगाएं?
Image Credit: AI
नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो दांतों में कैविटी को फैलने से रोकते हैं.
नीम की दातून
Image Credit: AI
सुबह नीम की दातून से ब्रश करें.
कैसे करें इस्तेमाल?
Image Credit: AI
हल्दी और नारियल तेल दोनों मिलकर दांत की कैविटी में मौजूद संक्रमण को खत्म करने में असरदार हैं.
हल्दी और नारियल तेल
Image Credit: Istock
आधा चम्मच हल्दी में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें फिर दांत कॉटन की मदद से लगाएं.
कैसे लगाएं?
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock