By: Diksha Soni

Image Credit: AI

दांतों के कीड़े का घरेलू इलाज

 दांत में कीड़े की एक वजह खराब लाइफस्टाइल और खान है. यहां जानें दांत में कीड़ा लगने पर काम आने वाले कुछ घरेलू उपायों के बारे में. 



Image: AI


लौंग में मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व न सिर्फ दांत के कीड़े को बढ़ने से रोकता है, बल्कि दर्द से भी राहत दिलाता है.

लौंग का तेल

Image Credit: AI

एक कॉटन बॉल में 2 से 3 बूंद लौंग के तेल डालकर दांत पर रखें जहां कैविटी या दर्द हो रहा हो.

कैसे लगाएं?

Image Credit: AI

नीम एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो दांतों में कैविटी को फैलने से रोकते हैं.

नीम की दातून

Image Credit: AI

सुबह नीम की दातून से ब्रश करें.

कैसे करें इस्तेमाल?

Image Credit: AI

हल्दी और नारियल तेल दोनों मिलकर दांत की कैविटी में मौजूद संक्रमण को खत्म करने में असरदार हैं. 

हल्दी और नारियल तेल 

Image Credit: Istock

आधा चम्मच हल्दी में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें फिर दांत कॉटन की मदद से लगाएं.

कैसे लगाएं?

Image Credit: Istock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: iStock

और देखें

दांतों से पीलापन कैसे हटाएं

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

कब्ज से राहत दिला सकता है ये जूस...

बदलते मौसम से होता है डिप्रेशन? जानें वजह

ndtv.in/health