Story created by Arti Mishra

कमर में दर्द रहता है! कहीं ये वजह तो नहीं 

Image Credit: Unsplash

कमर दर्द युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को परेशान करने वाली समस्‍या है. ये दर्द क्‍यों होता है, इसका कारण जानना बहुत जरूरी है.


Image Credit: Unsplash

अचानक झुक जाने से खिंचाव आ सकता है. भारी वजन उठाने से भी मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण दर्द हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को पहले स्लिप डिस्क हुआ हो, या स्पॉन्डिलाइटिस की समस्‍या हो तो उन्‍हें कमर में दर्द की समस्‍या हो सकती है. 


Image Credit: Unsplash

अक्‍सर लोग गलत पोजिशन में घंटों बैठे रहते हैं, झुककर काम करते रहते हैं या लंबे समय तक एक स्थिति में रहते हैं, इससे रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है. 


Image Credit: Unsplash

ठीक से खानपान ना हो तो पीठ की मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं, इससे वे शरीर को जरूरी सपोर्ट नहीं दे पातीं, जिससे दर्द हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों का ज्‍यादा वजन है, उनकी रीढ़ की हड्डी पर ज्‍यादा दबाव पड़ता है. इससे उन्‍हें बैक पेन हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को विटामिन डी, विटामिन बी 12, कैल्शियम आदि की कमी होती है, उनकी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जिससे दर्द हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

अगर झुकने पर तेज कमर दर्द हो रहा हो, लंबे समय तक दर्द बना रहता हो या पैर सुन्न होने लगे हों, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here