Story created by Arti Mishra
 अजवाइन खाने के फायदे 
             Image Credit: Unsplash
  अजवाइन में कई औषधीय गुण होते हैं. इसके सेवन से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. 
             
 Image Credit: Unsplash
  अजवाइन में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, पोटेशियम, फॉस्पोफरस, कैल्शियम, थायमिन, नियासिन, कार्बोहाइड्रेड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
             
 Image Credit: Unsplash
  रात के समय अजवाइन का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो सकती है. खाना खाने के बाद इसका सेवन करें. गैस, अपच दूर होता है. 
             
 Image Credit: Unsplash
  रात को सोने से पहले अजवाइन का पानी पी सकते हैं. इसे चबाकर भी खा सकते हैं. पानी के साथ लेने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  जो वजन घटाना चाहते हैं वे इसका सेवन कर सकते हैं. इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है, फैट बर्न होने लगता है. इसके सेवन से भूख कंट्रोल में रहती है. 
             
 Image Credit: Unsplash
  अजवाइन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं. इसलिए इसका सेवन मौसमी बीमारियों और इंफेक्शन से बचाने में भी मदद कर सकता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  इसे रोस्ट करके गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. चाय बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं. पानी में उबालकर उसे छानकर पी सकते हैं. 
             
 Image Credit: Unsplash
  यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें.
             और देखें
  चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
   डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 
 एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
  किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
     Click Here