Story created by Arti Mishra

खाने की इन 8 चीजों से होती है ज्‍यादा गैस 


Image Credit: Unsplash

पेट में गैस बनना सामान्य है लेकिन कुछ फूड्स इसे बढ़ा सकते हैं. सही समय पर खानपान में बदलाव ना किए जाएं तो समस्‍या गंभीर हो सकती है.


Image Credit: Unsplash

तला-भुना खाने से पेट में अत्‍यधिक गैस बन सकती है. इसमें फ्राइड फूड्स, फास्‍ट फूड और घर में अत्‍यधिक तेल का इस्‍तेमाल शामिल है


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को गैस की समस्‍या है उन्‍हें बैंगन का सेवन सोच-समझकर करना चाहिए क्‍योंकि ये पेट में गैस का कारण बन सकता है. 


Image Credit: Unsplash

मैदा से बनी चीजें खाने से बचें. चाहे वह बिस्किट हो, लच्‍छा पराठा हो या फिर मैदे से बनी ब्रेड. इन सबके कारण पेट में सूजन, गैस, ब्‍लोटिंग हो सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

गोभी की कोई भी किस्‍म हो, चाहे फूलगोभी, पत्‍तागोभी या ब्रोकली, सभी के सेवन से पेट में अत्‍यधिक गैस बन सकती है.


Image Credit: Unsplash

जिन लोगों को पेट में गैस बनती है उन्‍हें दूध व दूध से बनी चीजों का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. अक्‍सर ऐसे लोगों को दूध पीने से गैस बन जाती है. 


Image Credit: Unsplash

चना, राजमा, सफेद छोले का सेवन नहीं करना चाहिए क्‍योंकि इनका पाचन कठिन होता है और ये गैस बनाते हैं.


Image Credit: Unsplash

बीयर, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. ये एसिडिक ड्रिंंक पेट में एसिड का लेवल बढ़ाने का काम करते हैं. 


Image Credit: Unsplash

मीठी चीजों जैसे केक, पेस्‍ट्री, बेक्‍ड आइटम्‍स का सेवन नहीं करना चाहिए. इनसे गैस की समस्‍या बढ़ सकती है.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here