Story created by Arti Mishra

पतली कमर के लिए रोज करने होंगे 7 काम

Image Credit: Unsplash

पतली कमर खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. बैली फैट घटाने के लिए लोग क्‍या कुछ नहीं करते, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है.


Image Credit: Unsplash

अगर आपकी भी पतली कमर की चाहत है तो आपको रोजाना ऐसे 7 काम करने होंगे, जिससे बेली फैट कम करने में मदद मिलती है. 


Image Credit: Unsplash

1- तीन समय का भोजन कैसा हो, यह जानना बहुत जरूरी है. नाश्ता हेवी होना चाहिए, लंच जरूर करें और डिनर बिल्‍कुल हल्‍का होना चाहिए. 


Image Credit: Unsplash

2- नाश्ता, लंच, डिनर का एक निश्चित समय तय होना चाहिए. रात को समय पर सोएं. 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें. सुबह जल्‍दी उठने की आदत डालें 


Image Credit: Unsplash

3- मॉर्निंग वॉक करने से वजन कम हो सकता है. कई शोधों में भी यह बात सामने आई है. इसलिए समय निकालकर सुबह वॉक करें. 


Image Credit: Unsplash

4- वजन कम करने के लिए एक्‍सरसाइज बहुत जरूरी है. अगर जिम जाने का समय नहीं है तो दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव करें. जैसे लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें. 


Image Credit: Unsplash

5- डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों, ड्राई फ्रूट्स, मौसमी फलों को शामिल करें. बाहर के खाने से पूरा परहेज करें. खास तौर पर फास्ट फूड. 


Image Credit: Unsplash

6- चाय, कॉफी की जगह ग्रीन टी, लेमन टी, रोजमेरी टी, सौंफ की चाय आदि का सेवन करें. ये पाचन तंत्र को दुरुस्‍त रखने में मददगार हैं.


Image Credit: Unsplash

7- तला-भुना और फ्राइड खाने से परहेज करना बहुत जरूरी है. घर पर भी बना हो, तो भी इसे ना खाएं. मीठा खाना कम कर दें.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here