भारत की सबसे ठंडी जगह, सर्दियों में यहां का तापमान हो जाता है -45
Story created by Renu Chouhan
20/12/2024 भारत में ठंड बढ़ चुकी है, कई इलाकों में तो अच्छी बर्फबारी हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं.
Image Credit: Insta/naliniskitchenrecipe
लेकिन आपको पता है ये ठंड तो कुछ भी नहीं, भारत में ही एक ऐसी जगह है जहां का तापमान -45 तक रहता है.
Image Credit: Unsplash
इसी वजह से इस जगह को भारत की सबसे ठंडी जगह कहा जाता है. ये जगह है जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में मौजूद द्रास (Drass).
Image Credit: Unsplash
द्रास कश्मीर और लद्दाख के बीचों-बीच पड़ता है. यहां भारत का पहला नेशनल हाईवे यानी NH1 पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
द्रास का इतिहास 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध से जुड़ा हुआ है, यहां ही शहीद हुए वीर जवानों के सम्मान में द्रास वॉर मेमोरियल बना हुआ है.
Image Credit: Unsplash
कारगिल युद्ध के बाद ही ये जगह टूरिस्ट के बीच काफी प्रसिद्ध हुई, यहां लोग कारगिल वॉर मेमोरियल देखने जरूर आते हैं, जो कि द्रास से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर है.
Image Credit: Unsplash
सर्दियों के मौसम में यहां का औसत तापमान -20 रहता है लेकिन -45 तक चला जाता है.
Image Credit: Unsplash
बता दें, द्रास को 'गेटवे टू लद्दाख' भी कहते हैं. यहां लोग ट्रैकिंग का लुत्फ लेने के लिए हर साल आते हैं.
Image Credit: Unsplash
सर्दियों के मौसम में यहां मौजूद पहाड़ियां बर्फ से पूरी तरह से ढक जाती है, जो कि काफी खूबसूरत लगती है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
दाल से बनने वाली 8 प्रोटीन से भरपूर डिशेज
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें
'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'
Click Here