@Instagram/saanandverma 
04/10/2024
Byline Renu Chouhan

हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

हमारे शरीर का सबसे बड़ा और भारी अंग कौन-सा है? कई लोग इसका जवाब आंतें, पैर या फिर रीढ़ की हड्डी देंगे.

Image Credit: Unsplash 

लेकिन आपको बता दें, ये सभी जवाब गलत है क्योंकि हमारे शरीर का सबसे बड़ा और भारी हिस्सा होता है स्किन.

Image Credit: Unsplash 

जी हां, स्किन यानी हमारे पूरे शरीर को कवर करने वाली लेयर.

Image Credit: Unsplash 

और ये स्किन तीन मुख्य लेयर से बनी होती है एपिडर्मिस, डर्मिस और सबक्यूटिस.

Image Credit: Unsplash

एपिडर्मिस हमारे स्किन की सबसे ऊपरी परत होती है, जो पानी जैसे लिक्विड से होने वाले नुकसानों से हमें बचाती है.

Image Credit: Unsplash 

डर्मिस स्किन की बीच की परत होती है, जो एपिडर्मिस और हाइपोडर्मिस के बीच होती है. यह कोलेजन और इलास्टिन से बनी होती है, जो इसे मोटा बनाती है.

Image Credit: Unsplash 

सबक्यूटिस स्किन की सबसे भीतरी परत होती है, ये वसा और कोलेजन कोशिकाओं का एक नेटवर्क होता है.

Image Credit: Unsplash

एक मानव शरीर की स्किन का साइज़ उसके शरीर के आकार और हाइट पर निर्भर करता है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन फिर भी युवा शरीर की स्किन लगभग 4.5 किलो वजन की होती है. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

सच्चा प्यार करने वालों के दिल को छू जाएगी चाणक्य की ये बात

click here