Story created by Renu Chouhan

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

Image Credit: Unsplash

क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर वो क्याा चीज़ है जो दोबारा नहीं मिल सकती?

Image Credit: Unsplash

अगर नहीं तो चाणक्य नीति में दिए गए इस श्लोक को पढ़िए 'पुनर्वित्तं पुनर्मित्रं पुनर्भार्या पुनर्मही। एतत्सर्वं पुनर्लभ्यं न शरीरं पुन: पुन:।।'.

Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने अपने इस श्लोक में बताया है कि धन भी पुन: प्राप्त हो सकता है, मित्र भी मिल सकते है, पत्नी भी फिर से मिल सकती है.

Image Credit: Unsplash

ये सब वस्तुएं मनुष्य को बार-बार प्राप्त हो सकती हैं, लेकिन ये शरीर बार-बार प्राप्त नहीं हो सकता.


Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने अपने इस श्लोक में साफ-साफ कहा है कि मनुष्य की सबसे कीमती चीज़ है उसका शरीर.


Image Credit: Unsplash

इसीलिए जितना हो सके, उसका ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि एक बीमार शरीर कुछ नहीं कर सकता है.


Image Credit: Unsplash

लेकिन एक स्वस्थ शरीर पूरी दुनिया जीत सकता है. इसीलिए सबसे आगे अपनी सेहत को रखें.

और देखें

गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

भेड़िये को क्यों घूरना नहीं चाहिए?

भीड़ में कभी नहीं खोएगा आपका बच्चा, बस उसकी जेब में रख दें ये 1 गैजेट

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

Click Here