अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

Story created by Shikha Sharma

बाबा वांगा ने कहा था कि 2022 में भयंकर बाढ़ और सूखा होगा. जिसके बाद ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, पुर्तगाल और ऑस्‍ट्रेलिया गंभीर बाढ़  और सूखे से प्रभावित हुए थे.

Image Credit: X/emilyinqatar

नेत्रहीन रहस्यवादी बाबा वांगा ने कथित तौर पर अमेरिका में हुए 9/11 हमले की भविष्यवाणी की थी.

Image credit: NDTV

1980 में वांगा ने कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी कि कुर्स्क पानी से ढक जाएगा और पूरी दुनिया इसके लिए रोएगी. आपको बता दें कि अगस्त 2000 में रूसी  पनडुब्बी कुर्स्क बैरेंट्स सागर में डूब गई थी.

Image credit: Unsplash

बाबा वांगा ने भविष्यवाणी की थी कि 44वां अमेरिकी राष्ट्रपति एक ब्‍लैक मैन होगा. जिसके बाद बराक ओबामा ने 44वें नेता के रूप में जॉर्ज डब्लू. बुश का स्थान लिया.

Image credit: Unsplash

कहा जाता है कि बाबा वांगा ने सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन की मृत्यु की तारीख की सटीक भविष्यवाणी की थी.

Image credit: Biography.com

बाबा वांगा ने कहा था कि 2024 में कैंसर का इलाज मिलेगा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में बताया कि रूस के वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब हैं.

Image credit: Unsplash

फकीर वांगा ने कहा था कि एक आर्थिक संकट आएगा, जिसके बाद ब्रिटेन में पिछले साल के अंत में मंदी देखी भी गई.

Image credit: Unsplash

माना जाता है कि बाल्कन क्षेत्र की नास्त्रेदमस ने इंदिरा गांधी की हत्या की भविष्यवाणी भी की थी.

Image credit: X/@RahulGandhi

बल्गेरियाई भविष्यवक्ता वांगा ने 2022 के लिए भविष्यवाणी की थी कि एक भयानक वायरस आएगा और दुनिया में महामारी आएगी.

Image credit: X/@RahulGandhi

बाबा वांगा 2021 में टिड्डियों के दल की फसलों और खेतों पर हमले की भविष्यवाणी भी कर चुकी थीं.

Image credit: Unsplash

2024 की टॉप भविष्यवाणियां

Click Here