Image credit: iStock
अपने घरों की दीवारों पर चलती हुई मकड़ी को देखकर कभी आपने सोचा है कि ये कितनी जहरीली हो सकती है!
Image credit: Unsplash
आठ पैरों पर चलने वाली ये मकड़ी, दुनिया की एकलौती नहीं बल्कि इसकी हज़ारों प्रजातियां मौजूद हैं.
Image credit: Unsplash
और इनमें से कुछ प्रजातियां इतनी जहरीली है कि इंसान की जान ले ले.
Image credit: Unsplash
लेकिन आप निश्चिंत रहिए क्योंकि आपके घर की दीवार पर चल रही मकड़ी इनके सामने तो कुछ भी नहीं है.
Image credit: Unsplash
क्योंकि दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ब्राज़ीलियन वांडरिंग स्पाइडर, इसके अलावा और भी जानलेवा मकड़ियां हैं लेकिन इसका नाम सबसे आगे है.
Image credit: Unsplash
ब्राज़ीलियन वांडरिंग स्पाइडर को केले की मकड़ी भी कहा जाता है, क्योंकि ये केले के पत्ते और उसके तनों में छिपी हुई रहती है.
Image credit: Unsplash
ये दिखने में काली और भूरी रंग की होती है, इसके पैरों पर काफी बड़े रुएं मौजूद होते हैं.
Image credit: Unsplash
अगर ये काट ले तो इंसान के मुंह से लगातार लार बहती रहती है और बहुत खराब मामले में दिल की धड़कने थम जाती हैं.
Image credit: Unsplash
ये मकड़ी हर साल सैकड़ों लोगों को काटती है, लेकिन इसके जहर को काटने के लिए एंटीवेनम मौजूद है, जिससे जान को बचाया जा सकता है.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
बादाम खाने का सबसे सही समय कौन-सा है?
बिन बुलाए मेहमानों के लिए चाणक्य ने कही ये मज़ेदार बात
हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
Click Here