@Instagram/saanandverma 

दो बच्चियों ने लगाई PM Modi से गुहार, चित्र बनाकर मांगा माता-पिता का जयपुर ट्रांसफर

Story created by Shikha Sharma

राजस्‍थान के दौसा की अर्चिता और अर्चना नाम की दो बच्चियों ने अपने माता-पिता का तबादला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ड्राइंग बनाई और लैटर लिखा है. 

Video Credit: NDTV

अर्चिता और अर्चना के पापा AAO है और मम्मी अध्यापिका हैं. बच्चियों के पापा और मम्मी ने दोनों बेटियों की पढ़ाई के लिए जयपुर में फ्लैट खरीदा था. 

Video Credit: NDTV

दोनों बच्चियां चाहती हैं कि उनके माता-पिता का ट्रांसफर जयपुर हो जाए.

Video Credit: NDTV

अर्चना और अर्चिता के पापा चौहटन में और मम्मी समदड़ी में जॉब करती हैं. दोनों की नौकरियां एक-दूसरे से 130km दूर हैं. 

Video Credit: NDTV

अर्चना और अर्चिता की माने तो इनके पापा-मम्मी ने जयपुर में तबादले के लिए कई बार नेताओं के यहां गुहार लगाई है. 

Video Credit: NDTV

अब मायूस बहनों ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. बच्चियों ने ड्राइंग में अपने माता-पिता को चित्रित किया है. 

Video Credit: NDTV

अर्चना ने पेपर पर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा और सारा घटनाक्रम बताकर मदद की गुहार लगाई है.

Video Credit: NDTV

यह पत्र और ड्राइंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.

Video Credit: NDTV

और देखें

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

click here