7 महीने प्रेगनेंट खिलाड़ी ने ओलिंपिक मैदान में चलाई तलवार, जानिए कौन है ये
Story created by Renu Chouhan
01/08/2024
ओलिंपिक 2024 की एक खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रही हैं.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
इस खिलाड़ी का नाम है नदा हफीज, जो कि मिस्र की एक फेंसर खिलाड़ी हैं.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
फेंसर एक पलती धारदार तलवार होती है, जिससे ये गेम खेला जाता है.
Image Credit: Unsplash
नदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि जब वो ओलिंपिक 2024 के मैदान पर खेल रही थीं, तब वो 7 महीने प्रेंगनेंट थीं.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
आगे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सभी को लगा कि पोडियम पर दो खिलाड़ी आमने-सामने थे, लेकिन हम दो तीन थे.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
हालांकि इस बार वो जीत नहीं पाईं लेकिन सभी के लिए मिसाल पेश की, उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया कि ये समय उनके लिए बहुत चुनौती से भरा था.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
बता दें, नदा हफिज साल 2014 में मिस्र की नेशनल वुमन फेंसिंग टीम में शामिल हुईं.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
साल 2018 में अफ्रीका में चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
वहीं साल 2014 और 2019 में हुए बेल्जियम टूरनोई सैटेलाइट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
नदा हफिज की उम्र सिर्फ 26 साल है, और उन्होंने साल 2023 में ही शादी की है.
Image Credit: Instagram/nada_hafez
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
किसान के बेटे ने किया कमाल, भारत ले आया ओलिंपिक मेडल
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
मनु भाकर: ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली 'पिस्टल क्वीन' की कहानी
Click Here