मनु भाकर: ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली 'पिस्टल क्वीन' की कहानी

Story created by Renu Chouhan

28/07/2024


पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को उसका पहला मेडल मिल गया है और ये मेडल लेकर आई हैं मनु भाकर.

Image Credit: NDTV

22 साल की मनु भाकर ने वुमन्स 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.

Image Credit: NDTV

इस कॉम्पिटिशन में साउथ कोरिया की ओ ये जिन ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, सिल्वर मेडल भी इसी देश की किम येजी ने हथिया लिया.

Image Credit: NDTV

मनु भाकर ने हरियाणा के फरीदाबाद से पेरिस ओलिंपिक तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया. चलिए जानते हैं, मनु भाकर उर्फ 'पिस्टल क्वीन' से जुड़ी कुछ खास बातें.

Image Credit: NDTV

मनु भाकर ने इस मेडल से पहले साल 2023 में हुए एशियन गेम्स से 25 मीटर फायर पिस्टल ग्रुप में गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले भी मनु कई नेशनल लेवल के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर कई मेडल्स अपने नाम कर चुकी हैं.

Image Credit: NDTV

बता दें, मनु की पहली पसंद शूटिंग नहीं थी. इससे पहले वो रेसिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, स्विमिंग और स्केटिंग जैसे गेम्स में नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं.

Image Credit: NDTV

उन्होंने फिर डॉक्टर बनने की थामी, लेकिन सफर शूटिंग प्लेयर पर ही थमा. दरअसल दूसरों बच्चों को शूटिंग करते देख मनु ने भी इसे खेलने की ठानी और पहला ही निशाना सटीक लगाया.

Image Credit: NDTV

सिर्फ मनु की गेम्स में मेहनत ही नहीं बल्कि उनको अपना नाम मिलने पर भी बड़ी दिलचस्प कहानी है.क्योंकि जिस दिन मनु पैदा हुई उसी दिन कुछ घंटों बाद उनकी मां सुमेधा का टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट था.

Image Credit: NDTV

मनु को जन्म देने के 4 घंटे बाद ही उनकी मां इस एग्ज़ाम को देने पहुंचीं. इस दौरान वो बिल्कुल नहीं रोईं. इसी वजह से मनु को उनका नाम मिला, जिसका मतलब है झांसी की रानी.

Image Credit: NDTV

बता दें, मनु का जन्म 18 फरवरी 2002 में हुआ. और 16 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. ये गोल्ड मेडल साल 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में एयर पिस्टल गेम में जीता.

Image Credit: NDTV

साल 2017 में मनु ने केरल में नेशनल चैंपियनशिप खेल में एयर पिस्टल में 9 गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था. इसी वजह से मनु भाकर को साल 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.


Image Credit: NDTV

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here