किसान के बेटे ने किया कमाल, भारत ले आया ओलिंपिक मेडल
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            01/08/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
ओलिंपिक 2024 में स्वप्निल कुसले ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये भारत का तीसरा मेडल है, अभी तक भारत को तीनों ही मेडल ब्रॉन्ज मिले हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            50 मीटर राइफल में चीन के लीयू युकून (LIU Yukun) ने गोल्ड जीता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बता दें, स्वप्निल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं, रेलवे टिकट कलेक्टर से इंडिया के कप्तान बनने के सफर से वो बहुत प्रभावित हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: NDTV
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            स्वप्निल ने उनकी फिल्म 'धोनी' को कई बार देखा है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: NDTV
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वहीं, स्वप्निल कुसले का जन्म महाराष्ट्र, कोल्हापुर के एक गांव में 6 अगस्त 1995 को एक किसान के घर में हुआ.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Instagram/swapnil_kusale
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            स्वप्निल ने अपनी शूटिंग खेल की शुरुआत साल 2009 से की, और 6 साल बाद ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Instagram/swapnil_kusale
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये गोल्ड मेडल उन्होंने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में जीता.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Instagram/swapnil_kusale
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसके अलावा साल 2022 में हुए एशियन गेम्स में टीम इवेंट में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Instagram/swapnil_kusale
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसी के साथ वो कई नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स में गोल्ड और सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
                            
            
                            
                            
            
                            चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ 
                            
            
                            
                            
            
                            चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
                            
            
                            
                            
            
                            मनु भाकर: ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली 'पिस्टल क्वीन' की कहानी
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here