चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़ें बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
  Story created by Renu Chouhan
 18/07/2024                चाणक्य नीति हम सभी की जिंदगी में आज भी उतनी ही मायने रखती है जितनी वो उस दौरान थी. 
  Image Credit: Openart
                आज भी चाणक्य की कही गई बातें हमारी असल जिंदगी की मुश्किलों को आसान कर देती हैं. 
  Image Credit: Openart
                जैसे चाणक्य ने अपने एक संस्कृत श्लोक में कहा कि "आपदर्थे धनं रक्षेद् दारान् रक्षेद्धनैरपि। आत्मानं सततं रक्षेद् दारैरपि धनैरपि॥".
  Image Credit: Openart
                यानी व्यक्ति को किसी भी कष्ट या आपात्तिकाल से बचने के लिए धन की रक्षा, स्त्रियों की रक्षा और खुद की रक्षा करनी चाहिए.
  Image Credit: Openart
                मतलब जिंदगी में अगर कभी भी कोई कष्ट नहीं चाहते तो हमेशा धन की रक्षा करें.
  Image Credit: Unsplash
                और धन खर्च करके भी अपनी पत्नी की रक्षा करें.
  Image Credit: Openart
                लेकिन धन और स्त्री से भी ज्यादा उसे खुद की रक्षा करनी चाहिए.
  Image Credit: Openart
                         लेकिन जब तक व्यक्ति अपना ध्यान नहीं रखेगा तो धन और स्त्री दोनों का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. 
  Image Credit: Openart
                चाणक्य ने अपने एक उपनिशद में कहा है कि कोई किसी से प्रेम नहीं करना, सब स्वंय से ही प्रेम करते हैं.
  Image Credit: Openart
            और देखें
  46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खज़ाना
  भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?
  राम मंदिर और जगन्नाथ की नई तिजोरी, दोनों के लिए आखिर क्यों चुनी गई ये लकड़ी?
  जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?
          Click Here