ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

Story created by Renu Chouhan

02/08/2024


यूसुफ डिकेक, सोशल मीडिया पर इस ओलिंपिक खिलाड़ी की बहुत चर्चा हो रही है.

Image Credit: PTI

और इस चर्चा की वजह है इनका ओलिंपिक के मैदान में शूटिंग करने का स्टाइल. इन्होंने बिना लेंस पहने 10 मीटर शूटिंग मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है.

Image Credit: X/kirawontmiss

इस तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की और कहा "स्वैग...इस खिलाड़ी ने अभी हमें इसका मतलब समझा दिया."

Image Credit: X/anandmahindra

बता दें, ये 51 साल के तुर्की के निशानेबाज खिलाड़ी हैं जिन्होंने पेरिस में हो रहे ओलिंपिक्स 2024 खेलों में सिल्वर मेडल जीता है.

Image Credit: Instagram/yusufdikecofficial

अगर आप नोटिस करेंगे तो बाकी खिलाड़ी आंखों में लेंस लगाएं और कानों में हेडफोन लगाकर अपना निशाना लगाते हैं.

Image Credit: Instagram/yusufdikecofficial

लेकिन यूसुफ डिकेक बिल्कुल ही नैचुरल अंदाज़ में आंखों पर अपना चश्मा लगाकर, कानों में अपने ईयरप्लग्स पहन निशानेबाजी करते दिखे.

Image Credit: Instagram/yusufdikecofficial

शूटिंग के दौरान उनका हाथ भी पॉकेट में दिखा, मानो उनके लिए ये कोई बाएं हाथ का खेल हो. बस उनके इसी स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया.


Image Credit: Instagram/yusufdikecofficial

बता दें, पहली बार यूसुफ ने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में भाग लिया था. और इतना लंबा समय गुजारने के बाद आखिरकार यूसुफ ने अपना पहला ओलिंपिक मेडल जीत ही लिया.

Image Credit: Instagram/yusufdikecofficial

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

किसान के बेटे ने किया कमाल, भारत ले आया ओलिंपिक मेडल

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

मनु भाकर: ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली 'पिस्टल क्वीन' की कहानी

Click Here