रतन टाटा के कंधों पर हाथ रखे ये लड़का कौन है?
Story created by Renu Chouhan
10/10/2024
आपने सोशल मीडिया पर रतन टाटा के साथ खड़े इस लड़के को जरूर देखा होगा!
Image Credit: Insta/sukruteni
आपके दिमाग में इसकी तस्वीरों को देख जरूर आया होगा कि आखिर ये रतन टाटा का कोई खास है या परिवार का सदस्य?
Image Credit: Insta/sukruteni
लेकिन बता दें कि इस लड़के का नाम है शांतनु नायडू, जो कि रतन टाटा का दोस्त है.
Image Credit: Insta/shantanu_naidu_f_p
दोस्त होने के अलावा शांतनु रतन टाटा का असिस्टेंट भी है यानी ये उन्हें बिजनेस में सलाह देता था.
Image Credit: Insta/insta_sarsalla
1993 में शांतनु नायडू का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ, वो रतन टाटा के असिस्टेंट होने के अलावा खुद भी राइटर और इंफ्लुएंसर हैं.
Image Credit: Insta/shantanu_naidu_f_p
दरअसल, शांतनु के एक आइडिया से प्रभावित होकर रतन टाटा ने उनसे खुद मुलाकात की इच्छा जताई और अपनी कंपनी में हायर भी किया.
Image Credit: Instagram/motopaws
शांतनु के स्ट्रीट डॉग्स के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाने के आइडिया से रतन टाटा बहुत इंस्पायर हुए थे, इस कॉलर के जरिए कुत्ते गाड़ी चलाने वालों को दूर से ही दिख सकते हैं.
Image Credit: Instagram/motopaws
यानी इन कॉलर की मदद से सड़क पर चलती गाड़ियों से उनकी जान बच सकती है. क्योंकि कॉलर की मदद से दूर से ही ड्राइवर स्ट्रीट डॉग्स को देख सकते हैं. (फोटो - कॉलर पर साइन करते रतन टाटा)
Image Credit: Instagram/motopaws
इसके अलावा साल 2022 में शांतनू ने Goodfellows की भी शुरुआत की, ये सीनियर सीटिज़न यानी बुजुर्गों की मदद करने का एक प्लैटफॉर्म है.
Image Credit: Instagram/goodfellowsindia
शांतनु नायडू 2017 से टाटा ट्रस्ट के साथ काम कर रहे हैं और वो रतन टाटा को स्टार्टअप्स में निवेश के लिए बिजनेस टिप्स दिया करते थे.
Image Credit: Instagram/motopaws
और देखें
YouTube से पैसा कमाने के 6 तरीके
इस तहखाने में हिटलर ने खुद को मारी थी गोली
वो जगह जहां 60 लाख यहूदियों का हुआ कत्लेआम
गांठ बांध लें Ratan Tata की ये 10 बातें, रहेंगे हमेशा सफल!
Click Here