Story created by Renu Chouhan
वो जगह जहां 60 लाख यहूदियों का हुआ कत्लेआम
Image Credit: Unsplash
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 19,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में यहूदियों का एक स्मारक है, जिसे हर साल लाखों लोग देखने पहुंचते हैं.
Image Credit: Unsplash
इस जगह को 'डेनकमल फर डाई एर्मॉर्डेटेन जुडेन यूरोपास' के नाम से जाना जाता है. ये 60 लाख यहूदियों की याद में बनाया गया.
Image Credit: Unsplash
दरअसल, 1933 से 1945 तक लगभग पूरे यूरोप में 60 लाख से ज्यादा यहूदियों का नाजियों ने नरसंहार किया गया था.
Image Credit: Unsplash
लेकिन दोनों विश्व युद्ध खत्म होने और जर्मनी में लोकतंत्र आने के बाद यहूदियों की याद में कुछ इमारत बनाने पर काफी डिबेट हुई.
Image Credit: Unsplash
आगे चलकर 25 जून 1999 को जर्मन संघीय संसद ने पीटर ईसेनमैन ने इस स्मारक को फैसला लिया और डाग्मर वॉन विल्केन ने इसे डिज़ाइन किया.
Image Credit: Unsplash
ये स्मारक अपने आप में खास डिज़ाइन की वजह से भी विश्व भर में भी पॉपुलर है, यहां 2 711 कंक्रीट ब्लॉक हैं.
Image Credit: Unsplash
फिर 1 अप्रैल 2003 को शुरू हुआ और स्मारक 12 मई 2005 को जनता के लिए खोला गया. यहां लोग फ्री में जा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
बता दें, ये स्मारक बर्लिन शहर के बीच में बनाया गया. क्योंकि इसके एक तरफ पार्लियामेंट हाउस है और दूसरी तरह इज़राइल की एम्बेसी है.
Image Credit: Unsplash
खास बात ये कि इस स्मारक के नीचे एक म्यूज़ियम भी है, जहां जाकर लोग यहूदियों पर हुए अत्याचार के बारे में जान सकते हैं.
और देखें
हरियाणा को इस बार मिलीं ये 13 महिला विधायक
7 सांप जिनमें नहीं होता जहर, घरों में पालते हैं लोग
YouTube से पैसा कमाने के 6 तरीके
इस तहखाने में हिटलर ने खुद को मारी थी गोली
Click Here