इस तहखाने में हिटलर ने खुद को मारी थी गोली
Story created by Renu Chouhan
09/10/2024 एडोल्फ हिटलर का नाम सुनकर दिमाग में करोड़ों लोगों के जनसंहार के बारे में याद आता है. प्रथम विश्व युद्ध (1914-1918) के दौरान हिटलर सिर्फ एक जर्मन सेना का सैनिक था.
Image Credit: X/VoicesofWW2
लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध तक वो इतना घातक हो गया कि उसने अकेले 20,946,000 से ज्यादा लोगों को तड़पा कर मार डाला.
Image Credit: Unplash
हवाई यूनिवर्सिटी 'www.hawaii.edu/' के मुताबिक एडोल्फ हिटलर ने हिमलर से कहा था कि यहूदियों के लिए सिर्फ मरना ही काफी नहीं है, उन्हें पीड़ा में मरना चाहिए.
Image Credit: Unplash
यानी हिटलर बच्चे हो या बड़े या फिर बूढ़े आदि सभी को पीड़ादायक मौत देता था.
Image Credit: Unplash
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिर खुद हिटलर की मौत कैसे और कहां हुई थी.
Image Credit: X/FotosDeFatos
आप इस तस्वीर को देखिए. ये है बर्लिन में मौजूद एक पार्किंग एरिया, और इसी जगह पर हिटलर ने खुद को गोली मारी थी.
Image Credit: NDTV.in
दरअसल, इस पार्किंग के नीचे एक तहखाना मौजूद था जिसमें हिटलर ने अपनी जान ली थी.
Image Credit: Unplash
हिटलर के समर्थकों को कोई भी उसकी याद न मिले इसी वजह से उस तहखाने को पूरी तरह से नष्ट कर वहां पार्किंग बना दी गई.
Image Credit: NDTV.in
लेकिन कोने में मौजूद नक्शे में पर इस पार्किंग ने नीचे मौजूद तहखाने की जानकारी जरूर दी गई है.
Image Credit: NDTV.in
इसी वजह से दुनिया भर के लोग जब भी बर्लिन आते हैं, इस जगह को जरूर देखने पहुंचते हैं.
Image Credit: Unplash
और देखें
हरियाणा को इस बार मिलीं ये 13 महिला विधायक
गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है, जानते हैं आप?
भीड़ में कभी नहीं खोएगा आपका बच्चा, बस उसकी जेब में रख दें ये 1 गैजेट
महात्मा गांधी की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, आप खुद देख लें रिपोर्ट कार्ड
Click Here