गांठ बांध लें Ratan Tata की ये 10 बातें, रहेंगे हमेशा सफल!
Story created by Renu Chouhan
10/10/2024
बदलाव को अपनाएं- रतन टाटा ने हमेशा नए बदलावों को स्वीकारा और अपने बिजनेस में उसे अपनाया भी.
Image Credit: X/RNTata2000
हमेशा कुछ बढ़िया और नया करना - रतन टाटा ने अपने बिजनेस में नया करने के साथ ही वो काम बढ़िया हो, इसका खास ध्यान रखा.
Image Credit: X/RNTata2000
आलोचना सुनना - रतन टाटा आलोचना सुनने को हमेशा तैयार रहते थे, और दूसरों को भी उनसे यही सीखना चाहिए.
Image Credit: X/RNTata2000
भरोसा - रतन टाटा ने हमेशा अपने टीम मेंबर्स पर भरोसा जताया और उन्हें चैलेंज लेने और कुछ नया करने की स्वतंत्रता दी.
Image Credit: X/RNTata2000
खुद पर भरोसा - अपने निर्णय पर भरोसा करना हम रतन टाटा से सीख सकते हैं, क्योंकि उन्होंने कई ऐसे निर्णय लिये जो औरों को गलत लगे लेकिन उन्हें उन पर पूरा भरोसा रहा.
Image Credit: X/RNTata2000
मदद करना - रतन टाटा हमेशा ही जरुरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते आए हैं.
Image Credit: X/RNTata2000
सीखते रहना - रतन टाटा का मानना है कि सिर्फ पढ़ाई पूरी करने से हमारा कुछ नया सीखना बंद नहीं होना चाहिए.
Image Credit: X/RNTata2000
अकेले चलें - रतन टाटा के मुताबिक अगर तेज़ी के चलना है तो अकेले चलें, सफलता पार्क में टहलने जैसी नहीं होती.
Image Credit: X/RNTata2000
पछतावा नहीं - रतन टाटा के अनुसार पीछे मुड़कर देखना, अतीत में भटकने से जितना हो सके बचें.
Image Credit: X/RNTata2000
दान - टाटा ट्रस्ट एक बड़ा हिस्सा दान देकर देश के विकास में लगाता है, इसीलिए रतन टाटा से दान देना भी सीख सकते हैं.
Image Credit: X/RNTata2000
और देखें
हरियाणा को इस बार मिलीं ये 13 महिला विधायक
गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है, जानते हैं आप?
भीड़ में कभी नहीं खोएगा आपका बच्चा, बस उसकी जेब में रख दें ये 1 गैजेट
महात्मा गांधी की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, आप खुद देख लें रिपोर्ट कार्ड
Click Here