YouTube से पैसा कमाने के 6 तरीके
Story created by Renu Chouhan
08/10/2024
पूरी दुनिया YouTube से पैसा कमा रही है लेकिन कैसे, ये समझना आम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आज क्रिएटर्स का सीक्रेट खोलते हुए आपको बता रहे हैं कि आखिर YouTube से कैसे पैसे कमाए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
तो YouTube से पैसे कमाने के 6 तरीके हैं, जिसके बारे में ये YouTube Partner Program में डिटेल में बताया गया है.
Image Credit: Unsplash
एड से - YouTube से सबसे आसानी से पैसे कमाने का तरीका है 'Advertising Revenue', जो लॉन्ग वीडियो और शॉर्ट्स दोनों में ही मौजूद रहता है.
Image Credit: Unsplash
शॉपिंग - YouTube से पैसा कमाने का दूसरा तरीका है 'YouTube Shopping Affiliate Program', जिसमें आपकी वीडियो में मौजूद प्रोडक्ट्स या स्टोर या फिर टैग ब्रैंड से फैन्स शॉपिंग करते हैं.
Image Credit: Unsplash
चैनल मेम्बरशिप - YouTube में अच्छे कॉन्टैंट के जरिए इससे पैसे कमाए जाते हैं, यानी आपके चैनल की मेम्बरशिप लेकर.
Image Credit: Unsplash
YouTube प्रीमियम रेवेन्यू - इसमें सब्सक्राइबर्स आपके प्रीमियम कॉन्टेंट सर्विस को देखने के लिए पैसे देते हैं.
Image Credit: Unsplash
सुपर चैट्स & स्टिकर्स - इसमें लाइव चैट स्ट्रीम्स के दौरान फैन्स अपने मैसेज या फिर एनिमेटिड इमेज को हाईलाइट करने के लिए पैसे देते हैं.
Image Credit: Unsplash
सुपर थैंक्स - इसमें फैन्स अपने मैसेज या एनिमेटिड फोटो को वीडियो या कमेंट बॉक्स में दिखाने या फिर पोस्ट करने के लिए आपको पैसे देते हैं.
Image Credit: Unsplash
YouTube से पैसे कमाने के ये 6 तरीके इसी प्लैटफॉर्म के प्रोग्राम में दिए गए हैं, लेकिन इसके अलावा भी कॉन्टेंट क्रिएटर्स दूसरे ब्रैंड के कोलैबोरेट कर अच्छे पैसे कमाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
दाल से बनने वाली 8 प्रोटीन से भरपूर डिशेज
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, एक डंक रोक सकती है दिल की धड़कनें
'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'
Click Here