घर बैठे 6 तरीकों से करें नकली सोने की पहचान, जूलर भी रह जाएगा हैरान
  Story created by Renu Chouahn
 21/10/2024                धनतेरस, दीवाली और शादियों का सीज़न. इन मौकों पर भारतीय महिलाएं सबसे ज्यादा सोना खरीदती हैं.
  Image Credit: Unsplash
                लेकिन आजकल जैसे हर चीज़ में मिलावट है वैसे ही गोल्ड में भी धोखाधड़ी होने लगी है.
  Image Credit: Unsplash
                लेकिन यहां आपको ऐसे 6 टिप्स बताए जा रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे ही असली और नकली सोने की पहचान कर पाएंगे.
  Image Credit: Unsplash
                चुंबक टेस्ट - चुंबक को अपनी सोने की जूलरी पर लगाएं. अगर यह चिपकता है तो आपका सोना असली नहीं है और अगर नहीं चिपकता तो यह असली है. क्योंकि सोना चुम्बकीय धातु नहीं है. 
  Image Credit: Pixabay
                सिरामिक थाली - एक सफेद सिरामिक थाली लें, अब सोने की जूलरी या सोने को उस प्लेट पर घिसे. अगर इस थाली पर काले निखान पड़ें तो आपको सोना नकली है और अगर हल्के सुनहरे रंग के पड़े तो आपका सोना असली है.
  Image Credit: Unsplash
                पानी टेस्ट- इस टेस्ट के लिए एक गहरे बर्तन में 2 गिलास पानी डालें और सोने की जूलरी इस पानी में डाल दें. अगर आपका सोना तैरता है तो वो असली नहीं है.
  Image Credit: Unsplash
                दांतों का टेस्ट - इसके लिए सोने को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबा कर रखें. अगर आपका सोना असली होगा तो इस पर आपके दांतों के निशान दिखाई देंगे. क्योंकि सोना एक बहुत ही नाजुक धातु है. 
  Image Credit: Pixabay
                ध्यान रखें कि इस टेस्ट को आराम से करें, ज्यादा तेज सोना दबाने से दांत टूट सकता है.
  Image Credit: Unsplash
                स्किन टेस्ट - कुछ दिन पहनने के बाद अगर आपकी सोने की जूलरी से स्किन पर काले या हरे निशान पड़ें, तो समझ जानिए ये सोना मिलावटी यानी नकली है.
  Image Credit: Unsplash
                पसीना टेस्ट - जब भी 1, 2, 5 या फिर 10 के सिक्के पसीने में भीग जाते हैं तो अजीब स्मेल करते हैं. लेकिन असली सोने से पसीने की बदबू नहीं आती.
  Image Credit: Unsplash
                सोना खरीदते वक्त ध्यान रखें कि 'शुद्ध सोना 24 कैरट का होता है. लेकिन 24 कैरट के सोने से गहने नहीं बन पाते हैं. गहने बनाने के लिए 22 या 18 कैरट के सोने का इस्तेमाल होता है और 22 कैरट की कीमत 24 कैरट से कम होती है. 
  Image Credit: Pixabay
                नोट - जूलर से सोने की शुद्धता और कीमत जानकर उससे बिल पर जरूर लिखवाएं. 
  Image Credit: Pixabay
            और देखें
  सर्दियों में फूल देने वाले 7 पौधे
  दिल्ली की पहली FIR, '45 आने' की चोर ने की थी चोरी
  ऐसे शावर को चकाचक नया जैसा कर देगी ये 1 चीज़
  कॉलेज छोड़ बना अरबपति, पढ़िए Zepto बनाने वाले की Success Story
          Click Here