दीवाली की सफाई जारी है और ऐसे में सबसे मुश्किल होती है बाथरूम की सफाई. क्योंकि हर महीने या रोज़़ाना की सफाई में वो चमक नहीं आ पाती, जैसे आपको चाहिए.खासकर शावर हेड्स पर जमे सफेद दाग और गंदगी तो बहुत ही बुरे लगते हैं.