कॉलेज छोड़ बना अरबपति, पढ़िए Zepto बनाने वाले की Success Story

Story created by Renu Chouhan

21/10/2024

अगर आप ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स में रहते हैं तो 'Zepto' नाम से जरूर वाकिफ होंगे.

Image Credit: X/ZeptoNow

क्योंकि खास मेट्रो शहरों में घर बैठे लोगों तक रोजमर्रा के सामानों को पहुंचाने का काम करती है ये कंपनी Zepto.

Image Credit: X/ZeptoNow

लेकिन इससे भी खास है इसकी शुरुआत करने वाले फाउंडर की कहानी, जो NDTV वर्ल्ड समिट का हिस्सा बने हैं.

Image Credit: NDTV

Zepto की शुरुआत आदित पलीचा नाम के शख्स ने अपने दोस्त कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर सिर्फ 17 साल की उम्र में की.

Image Credit: NDTV

और सिर्फ दो साल में ही दोनों ने मिलकर Zepto को अरबों की कंपनी बना दिया. साल 2023 की ये पहली यूनिकॉर्न कंपनी भी बनी.

Image Credit: X/ZeptoNow

जिस उम्र में यूथ पार्टी करता है अपनी लाइफ को एन्जॉय करना चाहता है उस उम्र में आदित और कैवल्य ने अपने 10 मिनट वाले आइडिया से धूम मचा दी.

Image Credit: NDTV

आदित पलीचा की ये पहली कंपनी नहीं, इससे पहले वो KiranaKart की भी शुरुआत कर चुके थे.

Image Credit: X/ZeptoNow

वो स्टैनउफॉर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की डिग्री लेने विदेश पहुंचे, लेकिन पढ़ाई बीच में ही रोक कर सिर्फ 17 साल की उम्र में अपना पहला स्टार्टअप GoPool की शुरुआत की.

Image Credit: NDTV

इसके बाद अप्रैल 2020 में KiranaKart और Zepto को शुरू किया और पूरी दुनिया में छा गए.

Image Credit: X/ZeptoNow

बता दें, कैवल्य वोहरा की उम्र भी 21 साल है और आदित पलीचा की सिर्फ 22, दोनों के ही नाम भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के तौर पर दर्ज हैं.

Image Credit: NDTV

आदित पालिचा के पास 4,300 करोड़ और कैवल्य वोहरा के नाम 3,600 करोड़ की संपत्ति है. 

Image Credit: Instagram/zeptonow

और देखें

प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?

ऐसे शावर को चकाचक नया जैसा कर देगी ये 1 चीज़

अपने ही बच्चों को खा जाते हैं ये 7 जानवर

दिल्ली की पहली FIR, '45 आने' की चोर ने की थी चोरी

Click Here