Story Created By: Renu Chouhan

सर्दियों में फूल देने वाले 7 पौधे

Image Credit: Unsplash

सर्दियों में बहुत ही कम पौधे बढ़ते हैं और उससे भी कम पौधों पर फूल आते हैं.

Image Credit: Unsplash

अगर आपको भी इस विंटर अपने बगीचे में फूल चाहिए तो अभी से यहां दिए गए पौधों को अपने घर ले आइए, ताकि पीक सीजन पर आपके गार्डन में रंग-बिरंगे फूल खिल सके.

Image Credit: Unsplash

1. डायन्थस - लाल, गुलाबी और सफेद रंग के फूल बहुत खूशबूदार होते हैं, और पूरी सर्दी खिले रहते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. कैलेंडुला - पीले और संतरी रंग के फूल इस पौधे में आते हैं और घर में आसानी से उग जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

3. वायोला - कड़कती ठंड में भी इस पौधे के फूल खिले रहते हैं और बहुत खूबसूरत लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

4. गेंदा - सर्दियों के मौसम में इसकी देखभाल करना काफी आसान होता है और बहुत सुंदर भी लगता है.

Image Credit: Unsplash

5. विंटर जैस्मीन - नाम से ही साफ है कि फूल सिर्फ सर्दियों में ही खिलते हैं और खूबसूरत लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

6. गुलदाउदी -  एक नहीं बल्कि कई रंगों में इसके फूल गमलों में खिलते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. पॉइन्सेटिया - लाल और गुलाबी जैसे रंगों का ये फूल बहुत ही खूबसूरत लगता है और पत्तियों जितना बड़ा भी होता है.

भारत के इस गांव में सबसे पहले दिखता है सूरज

Click Here