@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


दिल्ली की पहली FIR, '45 आने' की चोर ने की थी चोरी

Image Credit: MetaAI



क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत की राजधानी दिल्ली में पहली ऑफिशियल चोरी कौन-सी थी?

Image Credit: Unsplash

अगर नहीं तो बता दें कि 18 अक्टूबर 1861 में 163 साल पहले दिल्ली में पहली FIR दर्ज की गई थी.

Image Credit: Unsplash

ये चोरी '45 आने' यानी लगभग 2.80 रुपये मूल्य के घरेलू सामानों की थी, जिसकी FIR सब्जी मंडी थाने में लिखी गई थी.

Image Credit: Unsplash

इस चोरी के दौरान दिल्ली पंजाब प्रांत का हिस्सा हुआ करता था. उस वक्त हिंदी या अंग्रेजी नहीं बल्कि उर्दू और फारसी भाषा का उपयोग दस्तावेज़ों में किया जाता था.

Image Credit: Openart

यानी ये FIR उर्दु और फारसी में लिखी गई थी.

Image Credit: Openart

पहली FIR मामला सब्जी मंडी थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कटरा शीश महल के निवासी मोहम्मद ए.आर. खान के बेटे मैउद्दीन ने लिखवाई थी.

Image Credit: Unsplash

उन्हीं के घर से चोर ने महिलाओं के कपड़े, एक हुक्का, खाना पकाने के तीन छोटे बर्तन (देगची), एक कटोरा और अन्य सामान चुराए थे, जिनकी कुल कीमत '45 आने' थी.

Image Credit: Unsplash

बता दें, सब्जी मंडी दिल्ली का पहला पुलिस स्टेशन था, जिसे आधिकारिक तौर पर 18 अक्टूबर 1861 को स्थापित किया गया था.

Image Credit: MetaAI

और इसी सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन से भारतीय पुलिस अधिनियम के लागू हुआ.

और देखें

फलों का राजा आम तो उसकी रानी कौन?

ndtv.in