Story created by Arti Mishra

गर्म पानी का बालों पर क्या असर होता है?

Image Credit: Unsplash

सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से बाल धोते हैं. कई बार पानी बहुत अधिक गर्म होता है.

Image Credit: Unsplash

क्‍या सर्दियों में अधिक गर्म पानी से बाल धोना सही है? इससे बालों और स्‍कैल्‍प पर क्‍याय असर होता है, जानें-

Image Credit: Unsplash

गर्म पानी से बाल धोने से स्कैल्प डैमेज हो जाता है. इस पानी की वजह से सिर्फ स्कैल्प ही नहीं पूरा शरीर ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करता है. जिसकी वजह से सीबम भी ज्यादा बनता है. 

Image Credit: Unsplash

सीबम ज्यादा बनता है तो फंगस के ग्रो होने के चांसेस बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से सिर में रूसी होने लगती है. 

Image Credit: Unsplash

ज्यादा गर्म पानी से नहाने का दूसरा नुकसान है बालों की लेयर का डैमेज होना. ज्यादा  तेज गर्म पानी स्कैल्प पर फैली क्यूटिकल की लेयर को कमजोर और डैमेज करता है. 

Image Credit: Unsplash

पानी को तेज गर्म न रख कर गुनगुना रखा जाना चाहिए. हल्के गर्म पानी से बाल धोना ज्यादा फायदेमंद होगा.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here