Story created by Arti Mishra
                            
            
                            बारिश में सड़ने लगी है प्याज, तो क्या करें? 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            बारिश के मौसम में प्याज को लेकर ज्यादातर लोगों की चिंता बढ़ जाती है. क्योंकि सही देखरेख ना होने पर स्टोर की गई प्याज नमी के चलते सड़ने लगती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            सड़ रही एक भी प्याज, पूरे प्याज के भंडारण को खराब करने लगती है. ऐसे में लोगों के लिए बरसात के समय में स्टॉक संभालना बड़ी चुनौती बन जाती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            प्याज को लंबे टाइम तक ताजा रखने और सड़ने से बचाने के लिए इनके स्टोरेज के कुछ ऐसे टिप्स जानें, जिससे प्याज काे सड़न से रोका जा सके.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            प्याज को हमेशा सूखे, हवादार और साफ-सुथरी जगह पर रखना चाहिए. इसको सीलन या बंद कमरे जैसी जगहों पर नहीं रखना चाहिए. इससे वहां की नमी से प्याज जल्दी सड़ जाती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            प्याज को हमेशा जालीदार बैग में स्टोर करना चाहिए. जालीदार बैग में हवा का प्रवाह बना रहता है, जिससे प्याज लंबे समय तक ताजा रहती है और खराब होने से बची रहती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            बारिश के दौरान अक्सर बाजार से लाते वक्त प्याज भीग जाती है. ऐसे में इसे सही से सुखा लेना चाहिए और फिर स्टोर करना चाहिए. सूखने के बाद इसे ड्राई जगह पर स्टोर करें. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                             स्टोरेज के दौरान प्याज की बार-बार जांच करते रहें और उसे पलटते रहें. ऐसा करने से नीचे की प्याज में भी हवा बनी रहती है और उसमें नमी नहीं जमती, जिससे वह जल्दी खराब नहीं होती.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हर तीसरे या चौथे दिन प्याज की छंटाई जरूर करनी चाहिए. अगर कोई प्याज अंकुरित हो जाए या सड़ जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. वरना वो सभी प्याज को सड़ा सकती  है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            प्याज के साथ कभी भी आलू को स्टोर नहीं करना चाहिए. आलू से निकलने वाली नमी प्याज को जल्दी गलाने लगती है. प्याज को फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 
                            
            
                            एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
                            
            
                            
                            
            
                            किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
                            
          
         
                                   
                                         Click Here