By: Diksha Soni

Image Credit: iStock

सर्दियों में देर तक खाना गर्म रखने के उपाय 

सर्दियों में खाना चाहे कितना ही गर्म क्यों न हो वह बहुत जल्दी ठंडा होने लगता है. ऐसे में खाने को लंबे समय तक गर्म रखने के लिए कुछ उपाय बेहद कारगर हो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

सर्दी के मौसम में खाने को लंबे समय तक गर्म रखने के लिए इंसुलेटेड कंटेनर का इस्तेमाल करें.

इंसुलेटेड कंटेनर

Image Credit: Unsplash 

कंटेनर में उबलता पानी भरकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर उसे खाली करके उसमें अपना खाना डालें. ये खाने को ज्यादा देर तक गर्म रखने में कारगर हो सकता है.

कैसे इस्तेमाल करें?

Image Credit: Istock

सैंडविच से लेकर पराठों को ज्यादा देर तक गर्म रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग करें. ये आपके खाने को ताजा और गर्म रखेगा. 

एल्युमिनियम फॉयल

Image Credit: Istock

एक्स्ट्रा गर्मी के लिए फॉयल से ढके बर्तन को किचन टॉवल में लपेट लें. ऐसा करने से खाना ज्यादा देर तक गर्म रहेगा. 

कैसे करें उपयोग?

Image Credit: Istock

ठंड के मौसम में खाना गर्म रखने के लिए आप थर्मल फूड बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

थर्मल फ़ूड बैग

Image Credit: Istock

अपने खाने को बैग में रखने से पहले एल्युमिनियम फॉइल में लपेट लें, ऐसा करने से गर्मी दोगुनी बनी रहेगी. 

कैसे करें यूज?

Image Credit: Istock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: Unsplash 

और देखें

दांतों से पीलापन कैसे हटाएं

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

कब्ज से राहत दिला सकता है ये जूस...

बदलते मौसम से होता है डिप्रेशन? जानें वजह

ndtv.in/health