Story created by Arti Mishra

इन परफेक्ट टिप्स के साथ बनाएं वेज उपमा

Image Credit: Unsplash

उपमा बनाने में आसान और पेट के लिए काफी हल्का होता है, जो आसानी से पच जाता है. क्लासिक उपमा रेसिपी को सूजी और कुछ मसालों के साथ बनाया जाता है. 

Image Credit: Unsplash

उपमा बनाने के लिए सूजी, जिसे रवा भी कहा जाता है, उसका इस्तेमाल किया जाएगा. उपमा में आप कौन सी सब्जी डालना चाहते हैं, यह पूरी तरह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है.

Image Credit: Unsplash

उपमा बनाते हुए अगर आप इन टिप्‍स को फॉलो करेंगे तो परफेक्‍ट उपमा बनकर तैयार हो जाएगा.


Image Credit: Unsplash

उपमा बनाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की मोटी सूजी का ही इस्तेमाल करें. इससे उपमा खिला-खिला बनेगा.


Image Credit: Unsplash

उपमा बनाने से पहले सूजी को हमेशा धीमी आंच पर भूने लें. ध्यान रहे यह ज्यादा ब्राउन नहीं होनी चाहिए इससे उपमा के स्वाद पर प्रभाव पड़ेगा.


Image Credit: Unsplash

सभी चीजों का सही मेजरमेंट होना जरूरी है. जैसे आपने एक कटोरी सूजी ली है तो उसी कटोरी से तीन कटोरी पानी नाप कर उपमा में डालें.


Image Credit: Unsplash

सूजी को उपमा में एक साथ नहीं बल्कि धीर- धीरे डालें. इससे उपमा में गांठे नहीं पड़ेंगी.


Image Credit: Unsplash

उपमा को गरम या ठंडा सर्व कर सकते हैं. इस पर नींबू का रस छिड़के. अगर आप गरम खाना पसंद करते हैं तो इस पर देसी घी डाल सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

उपमा बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को भूनकर एक तरफ रख दें. एक पैन में तेल गरम करें, इसमें सरसों के दाने, प्याज और हींग डालकर भूनें. 


Image Credit: Unsplash

अब कढ़ी पत्ता, टमाटर और कटी सब्जियां डालें. भूनकर इसमें मसाला और नमक डालें. दो मिनट भूनें. अब सूजी डालें और ऊपर से पानी डालकर, ढक्कन लगाकर कुछ देर पकने दें. 

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here