Story created by Arti Mishra

ऐसे बनाएं घर पर मशरूम बिरयानी

Image Credit: Unsplash

बिरयानी की सामग्री- 1 पैकेट मशरूम, 1 इंच दालचीनी, 2-3 हरी इलायची, 1 काली इलायची, 4-5 लौंग, 2-3 तेज पत्ता, 1/4 कप दही

Image Credit: Unsplash

1 कप बासमती चावल, 2 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ, 1 मीडियम टमाटर टुकड़ों में कटा हुआ, 1 स्टार ऐनीज, 1 टीस्पून जीरा, 2 हरी मिर्च

Image Credit: Unsplash

सबसे पहले आप चावल को 3-4 घंटे के लिए भिगो दें, फिर उन्हें साबुत मसालों के साथ उबाल लें. चावल 70% उबलने तक इंतजार करें.


Image Credit: Unsplash

बिरयानी बेस के लिए एक पैन में तेल गरम करें. साबुत मसाले (जीरा, दोनों इलायची, लौंग, दालचीनी, सौंफ, तेजपत्ता) के साथ कटा प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें व भूनें.


Image Credit: Unsplash

अब टमाटर डालें और टमाटर के नरम और गूदेदार होने तक इंतजार करें. एक बार हो जाने पर हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, बिरयानी मसाला या गरम मसाला डालें.


Image Credit: Unsplash

दही डालें और फिर से भूनें. अच्छी तरह से मिलने तक 2-3 मिनट तक इंतजार करें. अब इसमें कटे हुए मशरूम डालें. इसे लगभग 4-5 मिनट तक भूनें.


Image Credit: Unsplash

अब, छाने हुए चावल और पानी डालें. नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें. ढककर मध्यम आंच पर चावल के फूलने तक पकाएं.


Image Credit: Unsplash

स्वादिष्ट मशरूम बिरयानी बनकर तैयार है. इसे एक कटोरी रायता के साथ गरमागर्म परोसें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here