Story created by Arti Mishra

फूलगोभी के कीड़े साफ करने के आसान तरीके

Image Credit: Unsplash

सर्दियों के मौसम में फूलगोभी खूब बिकती है. लेकिन कई बार स्‍वाद से भरपूर गोभी के अंदर मिट्टी, धूल और कीड़े छिपे होते हैं.

Image Credit: Unsplash

जानें गोभी को साफ करने के ऐसे तरीके, जिससे उसमें छिपे कीड़े मिनटों में साफ हो सकते हैं. 


Image Credit: Unsplash

गोभी को छोटे-छोटे पीस में काट लें. काटते हए ध्‍यान दें कि कीड़ा वाला हिस्‍सा अलग कर दें. सारी गोभी काटकर रख लें. 


Image Credit: Unsplash

एक बर्तन में गुनगुना पानी करके इसमें हल्दी और नमक डालकर मिला दें. अब कटी हुई गोभी मिला दें. 


Image Credit: Unsplash

इस पानी में गोभी को लगभग 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें. अगर गोभी में छोटे कीड़े बचे भी होंगे तो वो पानी की सतह पर आ जाएंगे.


Image Credit: Unsplash

अब गोभी को छलनी में डालकर साफ पानी से दो–तीन बार अच्छी तरह से धो लें. ये गोभी पकाने के लिए तैयार है.


Image Credit: Unsplash

गुनगुने पानी में नमक, हल्दी और सिरका मिला दें. इस पानी में गोभी को भिगोकर रख दें. यह पानी कीड़ों को पूरी तरह खत्म कर देगा.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here