Story created by Arti Mishra
रेड पास्ता बनाने की आसान रेसिपी
Image Credit: Unsplash
बच्चों को रेड सॉस पास्ता खूब पसंद होता है. आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. बिल्कुल बाजार वाला टेस्ट आएगा.
Image Credit: Unsplash
इसे बनाने के लिए चाहिए- उबला पास्ता, बारीक कटे 4 लहसुन, 2 बारीक कटी प्याज, 1 बारीक कटा शिमला मिर्च, 1 बारीक कटी गाजर.
Image Credit: Unsplash
स्वादानुसार नमक, 4 टमाटर की प्यूरी, स्वादानुसार काली मिर्च, ओरिगेनो, चिली फ्लेक्स, कैचअप.
Image Credit: Unsplash
सबसे पहले पैन में तेल लें. इसमें लहसुन, प्याज डालकर भूनें. अब सारी सब्जियां डालकर भून लें. इन्हें भूनना है पूरा पकाना नहीं है.
Image Credit: Unsplash
जब यह भुन जाए तो इसमें टमाटर की प्यूरी डालें. नमक, काली मिर्च डालकर अच्छे से चलाएं. इसे 2 से 3 मिनट तक पकने दें.
Image Credit: Unsplash
अब इसमें उबला हुआ पास्ता डालें और अच्छे से मिक्स करें. गैस को धीमी आंच पर करें. पैन को ढककर 5 मिनट तक इसे पकाएं.
Image Credit: Unsplash
अब इसमें ओरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें और अच्छे से मिक्स करें. 2 से 3 मिनट और पकने दें. इसके बाद इसमें कैचअप डालें.
Image Credit: Unsplash
2 मिनट बाद गैस बंद कर दें और पास्ता उतार लें. रेड सॉस पास्ता बनकर तैयार है. इसे गरमागर्म परोसें.
Image Credit: Unsplash
ध्यान रहे कि जब पास्ता को उबालें तो उसे ओवरकुक ना करें. इसे उबालते हुए इसमें एक टीस्पून ऑयल डालने से पास्ता चिपकता नहीं है.
Image Credit: Unsplash
रेड सॉस पास्ता को सर्व करते वक्त इसमें ऊपर से मॉजरेला चीज से गार्निश कर सकते हैं. इसे सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक के तौर पर खा सकते हैं.
और देखें
चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे
एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
Click Here