Story created by Arti Mishra
 घर पर ऐसे बनाएं गार्लिक ब्रेड 
             Image Credit: Unsplash
  गार्लिक ब्रेड बच्चों को खूब पसंद आती है. इसे नाश्ते या स्नैक के तौर पर खाया जा सकता है. जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी-
             
 Image Credit: Unsplash
  गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सामग्री चाहिए- 1 फ्रेंच ब्रेड, 100 ग्राम मक्खन, 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट, स्वादानुसार काली मिर्च.
             
 Image Credit: Unsplash
  ब्रेड को डायगनल काटें. यानी उसी शेप में जिस शेप में आपको बाजार में गार्लिक ब्रेड मिलती है. वैसा इसका शेप मनपसंद भी रख सकते हैं.
             
 Image Credit: Unsplash
  मक्खन, लहसुन और काली मिर्च को एक कटोरी में मिलाएं. अब ब्रेड के कटे हुए टुकड़ों पर इस मिश्रण को अच्छी तरह से लगाएं. 
             
 Image Credit: Unsplash
  ब्रेड को एक फॉइल में लपेटें. गर्म ओवन में 10 मिनट के लिए ब्रेड को बेक करें. ओवन से निकालने से पहले देख लें कि ब्रेड कुरकुरी हो गई हो.
             
 Image Credit: Unsplash
  गार्लिक ब्रेड बनकर तैयार है. इसे गर्मागर्म सर्व करें. चाय, कॉफी या मिल्क शेक के साथ इसे परोसा जा सकता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  बच्चों के लिए चीज वाली गार्लिक ब्रेड भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए चाहिए- ब्रेड, चीज, बटर, लहसुन, ओरिगेनो, चिली फ्लेक्स.
             
 Image Credit: Unsplash
  बटर को बाउल में निकालें. इसमें ओरिगेनो, घिसा हुआ लहसुन और चिली फ्लेक्स मिला लें. गैस पर पैन चढ़ाएं. ब्रेड के दो स्लाइस लें. दोनों की एक साइड बटर को अच्छे से लगा लें. 
             
 Image Credit: Unsplash
  दोनों ब्रेड स्लाइस के बीच में चीज स्लाइस रखें. धीमी आंच पर सेंकिए. थोड़ी देर के लिए पैन ढंक दें. ब्रेड को दोनों तरफ गोल्डन होने तक सेंकना है. चीज मेल्ट हो जानी चाहिए. 
             
 Image Credit: Unsplash
  अब ब्रेड को पैन से उतार लें. बिना ओवन के चीजी गार्लिक ब्रेड तैयार है. इसे गर्मागर्म परोसें, सॉस या मनपसंद डिप के साथ. 
             और देखें
  चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
   डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 
 एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
  किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
     Click Here