By: Diksha Soni

Image Credit: iStock

फूलगोभी से कीड़े
कैसे निकालें?

फूल गोभी जैसी सब्जी में कीड़ा मिलना आम है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनको इस्तेमाल कर आप फूलगोभी में कीड़ा है या नहीं इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं.

Image Credit: iStock

ध्यान दें 

फूलगोभी को अच्छे से देखें, अगर किसी हिस्से पर काले, भूरे धब्बे या छोटे-छोटे छेद दिखाई दें, तो वो कीड़ा हो सकता है.

Image Credit: Unsplash 

फूलगोभी में मौजूद कलियों और डंठल के आसपास कीड़ों का छिपना आम है, इसलिए इन हिस्सों को अच्छी तरह से देखें.

कलियों को देखें 

Image: Unsplash 

फूलगोभी से कीड़े निकालने के लिए आप पानी में नमक मिलाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से कीड़ा और गंदगी दोनों ही आसानी से बाहर निकल सकते हैं.

नमक 

Image Credit: Unsplash 

एक बड़े कटोरे में गुनगुना पानी भरें और उसमें दो से तीन बड़े चम्मच नमक डाल कर धो लें. 

कैसे निकालें?

Image Credit: Unsplash 

इसके बाद इसमें फूल गोभी के टुकड़ों को डालकर कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें.

भिगोएं 

Image Credit: Unsplash 

फूल गोभी को धीरे-धीरे पानी में घुमाएं और फिर इसे नल के नीचे ठंडे पानी से धोकर अच्छी तरह से साफ करें. 

अच्छे से साफ़ करें 

Image Credit: Unsplash 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: Unsplash 

और देखें

दांतों से पीलापन कैसे हटाएं

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

कब्ज से राहत दिला सकता है ये जूस...

बदलते मौसम से होता है डिप्रेशन? जानें वजह

ndtv.in/health