By: Diksha Soni
Image Credit: iStock
किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑलिव ऑयल खराब है या नहीं यह जानने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स.
Image Credit: iStock
ऑलिव ऑयल अपनी गंध के लिए जाना जाता है, ऐसे में अगर इसमें से मोमी, क्रेयॉन जैसी गंध आने लगे तो समझ लें ऑइल खराब हो गया है.
खुशबू
Image Credit: Istock
ऑलिव ऑयल का स्वाद चिकना या बासी सा लगने लगे, तो समझ लें ऑइल खराब हो गया है.
स्वाद
Image Credit: Istock
अगर तेल का रंग गहरा या धुंधला दिखाई देता है, तो हो सकता है कि ऑइल खराब है.
दिखावट
Image Credit: Istock
ऑलिव ऑइल में अगर आपको कोई तलछट या असमान बनावट दिखाई देती है, तो यह शायद खराब हो गया है.
बनावट
Image Credit: iStock
इस्तेमसल करने से पहले ऑलिव ऑयल की एक्सपायरी चेक करें और उसी के बाद इस्तेमाल करें.
एक्सपायरी डेट
Image Credit: Istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock