By: Diksha Soni

Image Credit: iStock

ऐसे करें नकली केले
की पहचान...

आज के समय में चीजों में मिलावट मानों आम है. जिसके कारण असली चीजों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप असली केले की पहचान कर सकते हैं.



 केले में विटामिन बी6, सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. 

फायदे 

Image Credit: Istock

केले को पानी में डालकर देखें. अगर केला पानी में डूब जाता है, तो समझ लें केला असली है.

कैसे करें पहचान?

Image Credit: Istock

असली केले के छिलके पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं. वहीं, अगर बात करें कार्बाइड से पके केले के छिलके की, तो उनपर भूरे रंग के धब्बे कम होते हैं. 

कलर

Image Credit: iStock

असली केले का डंठल काला होता है, जबकि कार्बाइड से पके केले का डंठल हरा होता है.

डंठल

Image Credit: Istock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: iStock

और देखें

दांतों से पीलापन कैसे हटाएं

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

कब्ज से राहत दिला सकता है ये जूस...

बदलते मौसम से होता है डिप्रेशन? जानें वजह

ndtv.in/health